शिक्षा सबसे बड़ा दान है।

शिक्षा ऐसा तोहफ़ा है जो कभी खत्म नहीं होता, यह जीवन भर काम आता है और रोशनी देता है।

आपका सहयोग, उनकी शिक्षा।

थोड़ा-सा सहयोग किसी बच्चे की ज़िंदगी बदल सकता है, आपका साथ उन्हें स्कूल तक पहुंचा सकता है।

हर बच्चा पढ़ेगा, तभी देश बढ़ेगा।

जब हर बच्चा शिक्षित होगा, तभी हमारा देश सच में प्रगति करेगा। शिक्षा से ही समाज में बदलाव और विकास की नींव मजबूत होती है।

हमारे अभियान

आज शिक्षा का सहारा बनें, क्योंकि कल शिक्षा ही आपकी ताकत होगी।

causes
25%

विद्यालयों का मूल्यांकन और सहयोग

हमारा उद्देश्य ग्रामीण स्कूलों की स्थिति का आकलन करना है, ताकि यह समझा जा सके कि बच्चों को पढ़ाई और बुनियादी सुविधाओं की कहाँ-कहाँ कमी है।

causes
45%

ग्रामीण शिक्षा जागरूकता अभियान

हम गाँव-गाँव जाकर बच्चों और उनके परिवारों को यह समझाने का प्रयास करते हैं कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि यह एक बेहतर भविष्य की चाबी है।

causes
75%

शिक्षा सामग्री वितरण.

हम जरूरतमंद बच्चों को किताबें, कॉपियाँ, पेन-पेंसिल जैसी शिक्षा सामग्री निशुल्क देते हैं, ताकि संसाधनों की कमी उनके सीखने में बाधा न बने और वे आत्मविश्वास के साथ भविष्य की ओर बढ़ सकें।

एसवीएस का संकल्प

हम शिक्षा और सेवा के माध्यम से समाज के उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं।

blog post

एसवीएस का उद्देश्य

हम लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अनुपालन करते हैं और धर्म, जाति के आधार पर बिना किसी भेदभाव के एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और बिना किसी लैंगिक पूर्वाग्रह के हर स्तर पर सभी के लिए समान अवसर रखते हैं। हमारा मानना है कि "लोगों को स्वयं की मदद करने में मदद करना"।

blog post

विजन

हमारा उद्देश्य एक ऐसे समाज की स्थापना करना है जो न्याय और समानता के मूल्यों से परिपूर्ण हो। जहाँ प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के समान अवसर और सम्मान प्राप्त हो। सामाजिक समरसता, सहयोग और सद्भावना के माध्यम से सामूहिक उन्नति को बढ़ावा देना। ताकि एक सशक्त, समाज का निर्माण हो सके।

blog post

मिशन

लोगों को जागरूक, संगठित और सशक्त बनाना ताकि वे सामाजिक परिवर्तन की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बन सकें। हर व्यक्ति को उसके अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी देकर आत्मनिर्भर बनाना। समाज के वंचित और उपेक्षित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना।

शिक्षा हर बच्चे का जन्मसिद्ध अधिकार है |

जहाँ ज्ञान होता है, वहीं विकास की नींव रखी जाती है। इसलिए यह हम सभी का साझा कर्तव्य है कि हर बच्चे को स्कूल तक पहुँचाया जाए और उसे सीखने का अवसर मिले। जब हम मिलकर यह सुनिश्चित करते है, कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, तभी हम एक ऐसा समाज बना सकते हैं जहाँ अज्ञानता नहीं बल्कि उजाला और समृद्धि हो।
35%

Goal: ₹450000

Raised: ₹55000

दान करें
Dr. Bhaskar Chakravorty
राजकुमार शर्मा

प्रेज़िडेंट

राजकुमार शर्मा एक सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं जो बाल अधिकारों को सुनिक्षित करने के लिए जाने जाते हैं ! राजकुमार जी बचपन से ही दूसरों की मदद करना अच्छा लगता था, स्कूल हो या गॉव कहीं भी कोई मुसीबत में होता था तो राजकुमार जी अपनी हर संभव प्रयास करके उसकी मुसीबत को हल करने का प्रयास करते थे !पैसों की ज़रूरत को पूर्ण करने के लिए राजकुमार जी स्कूल से छुट्टी होने के बाद खेतों में काम करने के लिए जाया करते थे और वहाँ से जो पैसें मिलते थे उसको अपनी ज़रूरतों के साथ साथ गरीब बच्चों की मदद करने में भी खर्च किया करते थे!
Brand

समग्र विकास संस्थान (एसवीएस) एक बाल अधिकार संगठन है जो वंचित समुदाय के बीच सामुदायिक गतिशीलता के साथ-साथ शिक्षा और बच्चों से संबंधित सभी मुद्दों पर काम कर रहा है।

हमसे संपर्क करें

  • svsvo.org@gmail.com
  • 9412048476
  • पंजीकृत पता: ग्राम व पोस्ट रोटा, बदायूं उत्तर प्रदेश, भारत।
  • प्रशासनिक पता : कृष्णा पुरी सिविल लाइन्स बदायूं, उत्तर प्रदेश